पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह की ही तस्वीरें और वीडियो चल रहे हैं। तीन दिन तक चली सेरिमनी में बॉलीवुड से हॉलीवुड तक और बिजनेस व खेल जगत की कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हुईं। इस शाही सेरिमनी की सजावट और व्यवस्था देखते ही बन रही थी। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में हाथी तक नजर आए। सबकुछ अच्छा था और हर तरफ मुकेश अंबानी के लाडले के इस फंक्शन की तारीफ हो रही है, पर एक्टर अरशद वारसी की पत्नी और वीजे मारिया गोरेट्टी नाराज हैं।Maria Goretti इस बात से नाराज हैं कि Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन में हाथी को एक प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया गया। मारिया ने जानवरों के प्रति 'निर्दयी' होने के लिए अंबानी परिवार के इस समारोह की आलोचना की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इवांका ट्रम्प की एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें इवांका एक जगह खड़े होकर पोज दे रही थीं। बराबर में हाथी को एक प्रॉप के रूप में इस्तेमाल किया गया।
Maria Goretti is upset that an elephant was used as a prop at Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding function. Maria criticized the Ambani family's event for being 'cruel' towards animals. He posted a photo of Ivanka Trump on Instagram Story. In this, Ivanka was standing and posing at one place. In parallel the elephant was used as a prop.
#arshadwarsiwifeangryonanantambaniprewedding #arshadwarsiwifepostonivankatrumpphoto #arshadwarsiwifepostonprewedding #arshadwarsiwifereactiononpreweddingvideo
~PR.111~ED.120~